जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मिली हरी झंडी, भारत में हुई पांचवे टीके की एंट्री

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 7, 2021

नई दिल्ली. अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में हरी झंडी मिल गई है. बता दें कि, भारत में मंजूरी पाने वाली यह पांचवी वैक्सीन है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है. बीते गुरुवार को कंपनी ने बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि भारत में सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन EUA के लिए आवेदन किया गया है.

मंडाविया ने ट्वीट किया, “भारत ने अपनी टीके की टोकरी बढ़ा ली है! जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है. अब भारत के पास पांच EUA वैक्सीन हैं.”

उन्होंने लिखा, “यह कोविड-19 के खिलाफ भारत के संयुक्त लड़ाई के आगे बढ़ाएगा” EUA के लिए आवेदन करते वक्त कंपनी ने कहा था कि “यह एक पड़ाव होगा, जो भारत और दुनिया के लोगों तक कोविड-19 सिंगल डोज वैक्सीन लाने का रास्ता तैयार करेगा. इससे पहले कंपनी ने कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन के विश्व स्तर पर आपूर्ति में बायोलॉजिकल-ई बड़ी भूमिका निभाएगा.”