J&K: अनंतनाग में आतंकियों की गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने दो को किया ढेर

Mohit
Published on:

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हो रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इस दौरान इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये एनकाउंटर अनंतनाग और बांदीपोरा में हुए हैं. रविवार की देर रात अनंतनाग के खाहगुंड इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में एक आतंकी मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में एक जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है.

अनंतनाग में मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है. इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घायल पुलिसकर्मी को अस्‍पताल ले जाया गया है. वहीं दूसरा एनकाउंटर कश्‍मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में हुआ है. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर चलाए गए अभियान के दौरान एनकाउंटर हुआ. इसमें भी एक आतंकी मारा गया है.