J&K : BJP नेता के घर में हुआ आतंकी हमला, एक जवान शहीद

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 1, 2021
jammu kashmir terror attack

श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पर आज यानी गुरुवार को भाजपा नेता अनवर खान के घर पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम के कांस्टेबल रमीज राजा हमले में घायल हो गए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां वह शहीद हो गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनवर खान बारामुला के जिले महासचिव हैं और साथ ही उन्हें कुपवाड़ा का प्रभारी भी बनाया गया है. सामने आ रही ख़बरों के अनुसार, यह पता चला है कि आतंकवादी घायल पुलिस की राइफल लेकर वहां से भाग निकले हैं। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

J&K : BJP नेता के घर में हुआ आतंकी हमला, एक जवान शहीद

वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में स्थित नगर पालिका कार्यालय पर सोमवार दोपहर को आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी. इस आतंकवादी हमले में घायल हुए एक अन्य पार्षद की भी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी.