J&K: BJP नेता के घर पर हुआ ग्रेनेड हमला, हादसे में चार साल के बच्चे की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 13, 2021

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में बीजेपी नेता के चार साल के भतीजे की मौत हो गई है. वहीं परिवार के करीब सात लोग इस हमले में घायल हुए हैं.

राजौरी जिले के खांडली इलाके में आतंकियों द्वारा शुक्रवार को जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया गया. जब उनका परिवार अपनी छत पर था, तब आतंकियों द्वारा ग्रेनेड घर में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद राजौरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि स्थानीय संगठनों द्वारा आज बंद का ऐलान भी किया गया है. राजौरी में हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी People’s Anti-Fascist Front (PAFF) ने ली है. अब एजेंसियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है.