J&K Terror Attack : 10 की मौत का बदला लेगी सेना, आतंकियों को खत्म करने के लिए कमांडो, ड्रोन और CRPF की 11 टीमें मैदान में उतरी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 11, 2024

Jammu-Kashmir Bus Terror Attack : जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि बेकसूर, बेगुनहगार बस सवार यात्रियों को ही उन्होंने अपना निशाना बना लिया.

दरअसल, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में वैष्णो देवी जा रही श्रृद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें महिलाओं-बच्चो समेत 10 से ज्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे.

सेना और CRPF की 11 टीमें आतंकियों की तलाशी में जुटी

इस घटना के बाद से हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश तेज हो चुकी है. दूसरी और एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि घटनास्थल के आस-पास रियासी इलाकों में पहाड़ी के ऊपर सेना और CRPF की 11 टीमें उतारी गई है, जो गुनहगारों को पकड़ने की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर चुकी है.

कॉम्बिंग ऑपरेशन से आतंकियों को करेंगे खत्म

बता दे कि सेना अब 10 की मौत का बदला लेने के लिए मैदान में उतर चुकी है. सर्चिंग ऑपरेशन के साथ-साथ आतंकियों को खत्म करने के लिए मिशन मोड में कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. साथ ही कमांडो और ड्रोन को भी निगरानी के लिए उतारा गया है. ऐसे में संभावना जताई जा सकती है कि जल्दी ही सेना को कोई बड़ी कामयाबी मिल सकती है.