जीतू पटवारी ने सरकार पर कसा तंज, कहा- ‘3 घंटे हुई केवल आंकड़ों पर प्रशंसा की मीटिंग’

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 20, 2021
jitu patwari

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार अब धीमी हो गई है, ऐसे में इंदौर शहर में भी अब कोरोना के नए मामलो में गिरावट आना शुरू हो गई है, जोकि एक अच्छे संकेत है, ऐसे में जिले की कोरोना स्थिति को देखने आज प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान सुबह इंदौर आए है, और वे इंदाैर एयरपाेर्ट से सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, यह पर CM शिवराज ने सभी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए आज की समीक्षा बैठक की जिसके बाद विधायक जीतू पटवारी भी वहां पहुंचे।

विधायक जीतू पटवारी ने आज हुई इस बैठक को लेकर सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा है कि ‘आज की इस 3 घंटे की मीटिंग में केवल आंकड़ों पर प्रशंसा की मीटिंग हुई, इस दौरान आंकड़ों पर सीएम तीन घंटे सिर्फ प्रशंसा करते रहे, बल्कि सरकार के पास बीमारी से लड़ने का कोई ठोस उपाय नहीं है।’ साथ ही उन्होंने कोरोना से मरने वालो के परिवार को 2 लाख रुपये देने की सरकार से मांग की है।

जीतू पटवारी ने सरकार पर कसा तंज, कहा- '3 घंटे हुई केवल आंकड़ों पर प्रशंसा की मीटिंग'

इतना ही नहीं प्रदेश में हो रही कोरोना से मौतों को लेकर भी जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है और कहा है कि ‘सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही हैं’ साथ ही पीएम आयुष्मान भारत योजना के कार्ड को लेकर भी उन्होंने कहा है कि ‘2020 के आंकड़ों के हिसाब से कार्ड बनना चाहिए’ और बोला है कि “भगवान सीएम को सद्बुद्धि दे” इसके अलावा उन्होंने इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर मंत्री पर तंज कस्ते हुए पोस्ट कोविड सेंटर बनाने की मांग की है।