कोरोना संक्रमित हुए जीतू पटवारी, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 18, 2021

कोरोना का कहर देशभर में तेज होता जा रहा है. इसकी चपेट में कई नेता और अभिनेता आ रहे हैं. वहीं अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जीतू पटवारी ने खुद के संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है.

उन्होंने अपने एक ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैंने 15 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया है, मेरे साथ सपंर्क में आएं सभी परिवार के साथियों से आग्रह है कि अपना टेस्ट करवाएं व स्वास्थ का ख्याल रखें. हम सभी को एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ना है, निश्चित ही यह जंग हम अवश्य जीतेंगे.”