एमपी-छत्तीसग्रढ़ में जियो का रुतबा बरकरार, पहले स्थान पर है कायम

Ayushi
Updated:

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने हाल ही में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के मोबाइल ग्राहकों और रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़े जारी किए है। जिसके मुताबिक, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में रेवेन्यू मार्केट शेयर और ग्राहकों के मामले में रिलायंस जियो पहले स्थान पर टिका हुआ है।

बताया जा रहा है कि जून 2021 में मप्र-छग में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.84 करोड़ हो गई है। दरअसल, जून 2021 में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने सर्वाधिक 5.7 लाख मोबाइल ग्राहक जुड़े है। ऐसे में अब तक सर्किल में जियो के ग्राहकों की संख्या 3.61 करोड़ के पार पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक, एयरटेल के मोबाइल ग्राहक 1.45 लाख बढ़कर 1.54 करोड़ हो गए। तो वहीं वोडाफोन आइडिया ने 2.55 लाख ग्राहक खोए हैं। अब सर्किल में वोडा आइडिया के 2.08 करोड़ ग्राहक हैं। बीएसएनएल के ग्राहक 92 हजार घटकर 61.08 लाख हो गए।

ट्राई के जारी पहली तिमाही के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़ों के अनुसार, जियो का दबदबा अभी भी कायम है। क्योंकि मप्र-छग में वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो को 1565 करोड़ रुपए की आय हुई है। वहीं एयरटेल की आय 677 करोड़ रुपए और वोडाफोन की आय 546 करोड़ रुपए रही।

इसके अलावा बात करें एमपी की तो मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में पहली बार जियो फाइबर के ग्राहक जून में 2 लाख के पार पहुंच चुके हैं। सर्किल में अब जियो फाइबर के 2.15 लाख ग्राहक हैं। बताया जा रहा है कि जून 2021 में पूरे देश में कुल 118.08 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। ऐसे में जियो के 43.6 करोड़, एयरटेल के 35.2 करोड़, वोडा आइडिया के 27.3 करोड़ और बीएसएनएल के 11.5 करोड़ ग्राहक हैं।