झोन अधिकारी अपनी मर्जी से जेसीबी किराए पर नहीं ले सकेंगे : अपर आयुक्त

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 4, 2020

नगर निगम वर्कशॉप प्रभारी चैतन्य ने बताया पूर्व में झोन अधिकारी स्वयं ही जेसीबी एवं डंपर कार्य के लिए किराए पर ले लेते थे और बाद में बिल प्रस्तुत कर भुगतान कर देते थे किंतु नई व्यवस्था के अनुसार उन्हें पहले वर्कशॉप प्रभारी से नोट शीट पर कार्य बता कर अनुमति लेनी होगी, चैतन्य ने यह भी बताया कि नगर निगम की सभी गाड़ियों के लिए तीन पेट्रोल पंप निर्धारित कर दिए गए हैं एवं उनके डीजल लेने के दिन भी तय कर दिए गए हैं निर्धारित दिन पर जोन अनुसार डीजल ले सकेंगे।।

नगर निगम के अन्य कर्मचारी जिन्हें पेट्रोल की पात्रता है उनके लिए भी 4 पेट्रोल पंप निर्धारित कर दिए गए हैं केवल वहीं से पेट्रोल भरवा सकेंगे . चैतन्य ने कहा 1 जुलाई से नई व्यवस्था लागू की गई है हमको उम्मीद है पेट्रोल डीजल में ही निगम को बहुत अच्छी बचत होगी।।।