JEE Mains एग्जाम की तारीख़ों का ऐलान, जानिए कब-कब होगी परीक्षा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 16, 2020

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को IIT-Jee Mains 2021 Exam की तारीखों की घोषणा कर दी. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि यह परीक्षा चार सत्र में आयोजित होगी. इसका पहला सेशन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच होगा. जबकि मार्च, अप्रैल और मई में अन्य तीन सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार चारों में से किसी भी एक सत्र में शामिल हो सकेंगे.


आपको जानकारी के लिए बता दें कि IIT-Jee Mains एग्जाम का आयोजन काफी बड़े स्तर पर होता है. चार सत्रों में होने वाली यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. ऐसा पहली बार होगा जब 13 भाषाओं में यह परीक्षा आयोजित होने जा रही है. जानकारी देते हुई निशंक ने कहा कि, 15 अंक के ऑप्शनल सवाल में माइनस मार्किंग नहीं होगी.

बता दें कि मंगलवार को, NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया था जिसे कुछ ही देर बाद हटा लिया गया था. NTA का कहना है कि नोटिफिकेशन परीक्षण के उद्देश्य से अपलोड किया गया था इसलिए इसे हटा लिया गया. शिक्षामंत्री के बताए शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 2021 परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होगी.

बता दें कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री पहले ही जानकारी दे चुके थे कि कोरोना महामारी के दौर में यह परीक्षा चार सत्रों में आयोजित हो सकती है. बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने इस बयान पर मुहर भी लगा दी. ऐसे उम्मीदवार जो कि इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले है वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in का रूख कर सकते हैं.