अक्षय के ट्वीट पर भड़के जैजी बी, बोले नहीं हो असली किंग

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर 26 जनवरी के दिन दिल्ली में किसानो द्वारा किये गए हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार ने किसानो के इस मचाये उत्पात को देखते हुए, आंदोलन के दौरान दी जा रही सभी सेवाएं रोक दी गयी थी जिसके बाद हालही में किसानो के समर्थन के लिए इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज द्वारा ट्वीट किया था। लेकिन हमारे देश के आपसी मामले के बीच किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप को नजर अंदाज नहीं किया जा रहा है।

इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज द्वारा किये गए किसानो के समर्थन के ट्वीट को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा द्वारा केंद्र सरकार की खिलाफत किए जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक जुट होकर ट्वीटर पर अपना पक्ष देश के समर्थन में रखा है और इन इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के ट्वीट का जवाब दिया है। इसी दौरान अक्षय कुमार ने भी अपना ट्वीट किया है।

लेकिन अक्षय कुमार के ट्वीट की प्रतिक्रिया में पंजाबी सिंगर जैजी बी ने उन्हें फेक किंग बताया है। दरअसल अक्षय ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि किसान हमारे देश का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी समस्या का निपटारा करने को लेकर उठाए गए कदम जाहिर तौर पर सभी के सामने हैं, आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें.” #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda

 

अक्षय के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पंजाबी सिंगर जैसी बी ने लिखा, “वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो, इतना ही नहीं आगे उन्होंने लिखा है कि ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!”

https://twitter.com/jazzyb/status/1356897141851971587?s=20