J-K: CRPF पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

Akanksha
Published on:

श्रीनगर: एक ओर भारतीय सेना घाटी में आतंकियों का सफाया कर रही है, वहीं दूसरी और आतंकी सुरक्षाबलों पर घात लगाए बैठे है। शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स का जवान शहीद हो गया। दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में हुए आतंकी हमले में एक बच्चे की भी मौत हो गई है।

आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर लगातार फायरिंग कर रहे हैं। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। आतंकियों को पकड़ने की कोशिशें जारी है। सुरक्षाबल भी आतंकियों को निशाना बनाकर लगातार फायरिंग कर रहे हैं। शहीद जवान की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।

इससे पहले त्राल में हुए मुठभेड़ में शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ गुरुवार रात से ही चल रही थी। मुठभेड़ में दो आतंकियों की लाश बरामद की गई है। तीसरे की तलाश की जा रही है।