पुलवामा में आतंकियों के हौंसले बुलंद, CRPF के 2 जवान शहीद, 5 घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 5, 2020

जम्मू कश्मीर : आए दिन भारतीय सेना पर धोखे से हमला करने वाला पाक और उसके आतंकियों ने एक बार फिर भारत को गहरे ज़ख्म देने का काम किया है. हाल ही में ख़बर आई है कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में माँ भारती के दो वीर सपूत शहीद हो गए हैं, वहीं 5 जवान घायल हो चुके हैं.

आतंकियों द्वारा पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर जिनकी तैनाती थी, उन्हें निशाना बनाया. आतंकियों ने इस दौरान अंधाधुंध गोलीबारी की. फिलहाल इस क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से घेर लिया है और सेना का सर्च अभियान जारी है.

रविवार को सेना ने ढेर किए थे 2 आतंकी..

इससे पहले भारतीय सेना ने 27 सितंबर, रविवार को पुलवामा के अवंतीपोरा के संबूरा इलाके में सूचना मिलने के बाद आतंकियों की तलाश शुरू की थी. जहाँ ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने दो आतंकियों का खात्मा कर दिया था. वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था.