Jammu Kashmir Election Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर काउंटिंग, चुनाव में बेदम दिखे राशिद इंजीनियर, अपने गढ़ में भी पीछे

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: October 8, 2024

Jammu Kashmir Election Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन सरकार बनाते हुए नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस 40 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है। इससे इंडिया गठबंधन 50 सीटों के साथ बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है।

बीजेपी की कमजोर स्थिति

इसके विपरीत, भारतीय जनता पार्टी केवल 25 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा, पीडीपी 5 और सज्जाद लोन की पीपल्स कांफ्रेंस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच, इंजीनियर रशीद की आवामी इत्तेहाद पार्टी, जिसे चुनाव में एक एक्स फैक्टर माना जा रहा था, शुरुआती रुझानों में पूरी तरह असफल नजर आ रही है।

आवामी इत्तेहाद पार्टी की स्थिति

आवामी इत्तेहाद पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में रजिस्टर्ड न होने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार खड़े किए थे। पार्टी के उम्मीदवार करनाह, त्रेगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर और अन्य क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे थे।

खुर्शीद अहमद शेख की मुश्किलें

कुपवाड़ा जिले की लांगेट सीट पर इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख पीछे चल रहे हैं। यहां सज्जाद गनी लोन की पीपल्स कांफ्रेंस आगे है। खुर्शीद 700 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस इस सीट पर तीसरे स्थान पर है। यदि खुर्शीद हार जाते हैं, तो यह इंजीनियर रशीद के राजनीतिक भविष्य के लिए एक बड़ा झटका होगा।

इंजीनियर रशीद का प्रभाव

इंजीनियर रशीद ने पिछले लोकसभा चुनाव में जेल से चुनाव जीतकर सभी को चौंका दिया था। इस बार की स्थिति उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण दिखाई दे रही है, जिससे उनकी राजनीतिक संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं।