IIM इंदौर का 20वां वार्षिक सांस्कृतिक, प्रबंधन और खेल उत्सव ‘आइरिस’, 4 से 6 दिसंबर को आयोजित होगा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 3, 2020

आईआईएम इंदौर का 20वां वार्षिक सांस्कृतिक, प्रबंधन और खेल उत्सव -‘आइरिस’, 4 से 6 दिसंबर, 2020 को आयोजित होगा। इस वर्ष फेस्ट का आयोजन पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाएगा। इस वर्ष फेस्ट में वक्ता के रूप में पार्टनर और चीफ कमर्शियल ऑफिसर रूपांक चौधरी; पॉकेट ऐस के संस्थापक –अश्विन सुरेश, सेनेटरी पैड क्रांतिकारी- अरुणाचलम और रॉबिनहुड आर्मी के सह-संस्थापक –नील घोष शामिल होंगे ।फेस्ट में कॉमेडी नाइट्स के लिए प्रख्यात TVF कॉमेडियन – शिवान्कित परिहारऔर बद्री चव्हान के साथ ही कॉमेडियन जसप्रीत सिंह भीमौजूद होंगे और ईडीएम नाइट में अंतरराष्ट्रीय ईडीएम कलाकार- डैनी अविला और बास हंक प्रस्तुति देंगे । इस बार सभी प्रतियोगिताएं जैसे अश्वमेध, नीतिशास्त्र, द्रोण आदि ऑनलाइन होंगे और सांस्कतिक कार्यक्रम जैसे लावण्या फैशन शो, डिस्टॉरशनम्यूजिक बैंड प्रतियोगिता, लास्या नृत्य प्रतियोगिता और वॉयस ऑफ इंदौर गायन प्रतियोगिता भी डिजिटल मोड में होगी ।

इस बार आईरिस आईपीएम के खेल उत्सव, रणभूमि के साथ मिलकर प्रतिभागियों के लिए कई ई-स्पोर्ट्स भी आयोजित  करेगा। आइरिस ने”सैनिटरी नैपकिन पास करने वाले प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या की वीडियो श्रृंखला” का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास किया है, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म के बारे में जागरूकता फैलाना और इसके बार में खुल कर  बात करने को प्रोत्साहन देना है ।