ईरानी महिलाओं के समर्थन में ईरानी ऐक्ट्रेस ने उतारे कपड़े, सोशल मीडिया पर अपलोड किया स्ट्रिपिंग का वीडियो

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 12, 2022

ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में पहुंच चुका है। खास बात यह है कि महिलाएं इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही हैं जिन्हें दुनियाभर से बड़ी-बड़ी हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपने काम के लिए तारीफें लूटने वाली ईरानी मूल की अभिनेत्री एलनाज़ नोरोज़ी ईरान की “मोरल पुलिस”  के खिलाफ महिलाओं के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गई हैं

विरोध जताने के अपने अनोखे अंदाज के कारण अभिनेत्री एलनाज़ नोरोज़ी की सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है। मंगलवार को एलनाज नोरोजी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह विरोध के रूप में अपने कपड़े उतारती हुई नजर आईं।

एलनाज नोरोज़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह कपड़े की कई परतें उतारकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होती दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करके वह लोगों को बताना चाहती हैं कि महिलाएं क्या पहनना चाहती हैं और क्या नहीं. कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया में हर महिला कहीं भी अपनी इच्छानुसार कपड़े पहनने का अधिकार रखती है. किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को उसे जज करने या उससे कुछ भी पूछने का अधिकार नहीं है.