ईरान ने पाकिस्तान पर की जमकर बमबारी, जैश-अल-अदल के चीफ को मार गिराया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 24, 2024

भारत के पड़ोसी पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा पाकिस्तान और ईरान के बीच विवाद काफी हद तक बढ़ चुका है। आपको बता दें पाकिस्तानी क्षेत्र में ईरान के सैन्य बलों ने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के कमांडर इस्माइल शाह बख्श और उसके कुछ साथियों को मार डाला है। बता दें ये खबर न्यूज चैनल ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश ने बताई है।

ऐसे में पाकिस्तान और ईरान के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे है। इससे पहले भी ईरान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश अल अदल के ठिकानों पर हमला किया था। वहीं इसके बाद पाकिस्तान सुन्नी चरमपंथी संगठन ने भी ईरानी एयरस्पेस में एयर स्ट्राइक कर दी थी। जैश अल अदल सुन्नी चरमपंथी संगठन है और इसका गठन 2012 में हुआ था। ईरान इसको आतंकवादी समूह की तरह मानता है। जैश अल अदल बलूचिस्तान से चलायमान होता है और इसने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हवाई हमले भी किए हैं।

आपको बता दें ईरान ने एक महीने पहले 16 जनवरी की देर रात पाकिस्तानी की सीमा में घुस कर मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए थे। ईरान ने इस हमले में जैश अल अदल के 2 ठिकानों को नष्ट करने का दावा भी किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने ईरान पर आरोप लगाया था कि उस हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई और 3 लड़कियां घायल भी हो गई थी। ऐसे में दोनों देशों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि पाकिस्तान ने 17 जनवरी को ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान ने ये भी कहा था कि वो ईरानी राजदूत को अपने देश में वापस लौटने की अनुमति कभी भी नहीं देगा।