पत्नी को पीटना पड़ा महंगा, निलंबित किए गए IPS पुरुषोत्तम शर्मा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2020

भोपाल : पत्नी से मारपीट मामले को लेकर बुरे फंसे IPS पुरुषोत्तम शर्मा पर बड़ी गाज गिरी है. पुरुषोत्तम शर्मा को बड़ा झटका देते हुए राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पुलिस हेडक्वार्टर में अटैच किया गया है. इससे पहले पुरुषोत्तम से स्पष्टीकरण इस केस में मांगा गया था, हालांकि जब मंगलवार शाम को IPS पुरुषोत्तम शर्मा से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो राज्य शासन ने बड़ा कदम उठाते हुए यह फ़ैसला लिया.

पहले अल्टीमेटम दे चुका था शासन…

जब यह मामला प्रकाश में आया इसके बाद पुरुषोत्तम शर्मा एकाएक चर्चाओं में आ गए. पुरुषोत्तम अपनी पत्नी के साथ किये गए कृत्य के कारण अखिल भारतीय सेवा के नियम-10 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायी बनें और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने का शासन ने आदेश दिया. लेकिन इससे पहले शासन ने शर्मा से इस केस में अपना स्पष्टीकरण मंगलवार शाम को 5 बजे तक मांगा था और कहा था कि ऐसा नहीं होने पर उन कार्रवाई की जाएगी. शर्मा स्पष्टीकरण नहीं दे सके और शासन ने मंगलवार शाम को उन पर एकतरफा कार्रवाई की.

जानिए क्या है पूरा मामला ?

हाल ही में पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में वे अपनी पत्नी को पीटते हुए नजर आए थे. पत्नी ने आरोप लगाए थे कि पुरुषोत्तम को उन्होंने घर के बाहर किसी युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. वह युवती न्यूज चैनल की एंकर बताई जा रही है. इसके बाद घर पहुंचकर शर्मा ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी.