Ips प्रभाकर चौधरी के पिता की BJP के खिलाफ जंग,बेटे के 13 साल में 21 ट्रांसफर से नाराज

बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद फिर एक बार आईपीएस प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया। आपको बता दे कि बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के तीन घंटे बाद ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया, जो अभी काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह उनका 21वां ट्रांसफर है। उनका बार-बार ट्रांसफर होने से आमजन व प्रभाकर चौधरी के पिता पारसनाथ चौधरी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि मेरे बेटे का बार-बार ट्रांसफर किया जा रहा जो की ठीक नहीं है।

प्रभाकर चौधरी के पिता का कहना है कि ट्रांसफर का मुख्य कारण उनकी ईमानदारी है। जिसके कारण उनका ट्रांसफर किया जा रहा है और कहा कि वो आज से बीजेपी के खिलाफ ही रहेंगे। आगे आने वाले चुनावों में कुछ इलाकों में तो बीजेपी को कभी भी जीतने नहीं देंगे। कांवड़ियो पर लाठीचार्ज पर प्रभाकर के पिता का कहना है कि अगर वहां उस समय प्रभाकर नहीं होते तो उस दिन करीब 10 से 20 कांवड़ियों की जान जा सकती थी। इसके लिए तो उनको ट्रांसफर की जगह इनाम दिया जाना चाहिए, पर दिए जा रहे ट्रांसफर पर ट्रांसफर।