Ujjain News : महाकाल नगरी उज्जैन में पहली बार क्षेत्रीय स्तर पर इन्वेस्टर मीट होने जा रही है. ये ऐसा पहला मौका है जब उज्जैन को इस तरह के कार्यक्रम करने का मौका मिला है. बताया जा रहा है कान्क्लेव निवेश और विकास पर आधारित यह महाकुंभ 1-2 मार्च को होने वाला है, जिसे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का नाम दिया गया है. इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें आने वाले कई उद्योगपतियों ने प्रदेश में फिलहाल 1 लाख करोड़ तक कि राशि निवेश करने पर अपनी रुचि दिखाई है.
देशभर के 400 बड़े उद्योगपति होंगे शामिल
उज्जैन में लगने जा रहे इस महाकुंभ में देशभर के 400 बड़े उद्योगपति, 10 देशों के प्रतिनिधि और 3 हजार से अधिक छोटे उद्योगपति-व्यवसायी शामिल होंगे. इस समारोह के प्रमुख अतिथि यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हेनकी होंगे. साथ ही इस आयोजन में कनाडा के जूनियर काउंसिल जनरल भी हिस्सा लेंगे.
ये नामी उद्योगपति होंगे शामिल
1. राजेश श्रीवास्तव, CEO एबी रिन्यूएबल (आदित्य बिड़ला ग्रुप)
2. प्रणव अदानी, MD, अदानी एग्रो, आयल एंड गैस लि.
3. राजीव राजगोपाल, MD एकजो नोबल इंडिया लि.
4. डा. संजीव खन्ना, COO, पतंजलि आयुर्वेद
5. मंजुल पाहवा, MD, रालसन टायर लि.
6. राजेन्द्र अग्रवाल, MD डोनियर सूटिंग
100 से अधिक उद्योगपतियों को की जाएगी जमीन आवंटित
उज्जैन में होने वाली इस इन्वेस्टर मीट में लगभग 100 से अधिक उद्योगपतियों को जमीन भी आवंटित की जायेगी. इसके अलावा इस मीट के माध्यम से लगभग 20 हजार करोड़ का निवेश होने की संभावना है, जिनमें उज्जैन की विक्रमपुरी औद्योगिक नगरी, देवास सहित आसपास के क्षेत्रों में टेक्सटाइल, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, एनर्जी, कृषि, धार्मिक पर्यटन और फार्मा उद्योग के तहत मेडिकल उपकरण निर्माण वाली कंपनियों के निवेश की संभावना है.