ख़ुफ़िया एजेंसी का दावा, 15 अगस्त पर बड़े हमले की फ़िराक में आतंकवादी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 5, 2021
encounter in doda jammu kashmir

नई दिल्ली: देश में पंजाब और जम्मू के सीमावर्ती इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आतंकवादी बड़े हमले की फ़िराक में योजना बना रहे हैं. इस बात की जानकारी खुफिया एजेंसी द्वारा सामने आई है. खबर है कि ये हमले सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जकी-उर-रहमान के घर पर हाल ही में आतंकियों की एक बैठक हुई थी. इस दौरान ही हमलों की साजिश रची गई है.

खुफिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि रावलपिंडी स्थित रहमान के घर पर आतंकवादियों ने हमले का खाका तैयार किया है. दहशतगर्दों की इस बैठक में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अल बदर के आतंकी शामिल हुए थे. अल बदर की तरफ से कमांडर हमजा बुरहान मौजूद था. खबर है कि इन आतंकवादियों को ISI का भी समर्थन मिल रहा है. जिसके इशारे पर जैश और लश्कर के दहशतगर्द नौशेरा और छम्ब सेक्टर से घुसने की तैयारी कर रहे हैं.