कोरोना आपदा में सेवा कार्य के लिये किया संस्था तुलादान को किया सम्मानित

Ayushi
Published on:

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)

न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी शर्मा,राष्ट्रीय संयोजक हरभजन जांगड़े, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र मेहरा के एक निजी प्रोग्राम में जाते समय सारँगपुर आगमन पर पत्रकार महेश प्रजापति के द्वारा स्वागत किया गया, स्वागत करने में पंडित जयप्रकाश जोशी, महेश प्रजापती, धर्मराज पुष्पद आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे । वही राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी शर्मा द्वारा संस्था तुला दान के द्वारा कोरोना आपदा प्रबंधन में जनसहयोग से नगर के जरूरतमंदो की भोजन व्यवस्था ,प्रवासी मजदूरों के भोजन की लगातार 71 दिनों तक व्यवस्था करने पर संस्था तुलादान के संस्थापक आनंद सक्सेना का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया व उन्हें अखबार की प्रतियां भेंट की !!