महापौर द्वारा ग्रामीण हाट बाजार मैदान का निरीक्षण, कई अहम दिए आदेश

rohit_kanude
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत शहर में आने वाले प्रवासी भारतीय को मालवा की संस्कृति से परिचय कराने के उददेश्य से ढक्कनवाला कुंआ पर स्थित ग्रामीण हाट बाजार में लगाये जा रहे मालवा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया, विभिन्न संगठनो व एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत विभिन्न देशो के प्रवासी भारतीय के नगर आगमन व स्वागत को दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा शहर, मार्गो व चौराहो पर विशेष सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जा रहे है, साथ ही प्रवासी अतिथियों के मालवा की भूमि पर आने पर उन्हे मालवा-निमाड की संस्कृति से परिचय हो इसी क्रम में ढक्क्नवाला कुंआ ग्रामीण हाट बाजार के रंग-रोगन के साथ ही सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। उन्होने बताया कि ग्रामीण हाट बाजार में दिनांक 6 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक मालवा मेले का आयोजन किया जावेगा, मालवा मेले में प्रवासी भारतीय के साथ ही नगरवासी भी भ्रमण कर मालवा की संस्कृति तथा व्यंजन से रूबरू होगे।

महापौर भार्गव द्वारा ग्रामीण हाट बाजार में लगने वाले मालवा मेले में लगने वाले मालवा-निमाडी व्यंजनो के स्टॉल, संस्कृति से परिपूर्ण स्टॉलो आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियो के साथ ही विभिन्न संगठनो के साथ चर्चा भी की गई, साथ ही मालवा मेले की संपूर्ण तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।