इंदौर के स्टार्टअप से कचरामुक्त हुई इस बार की अमरनाथ यात्रा

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: August 11, 2023

इंदौर के स्टार्टअप ने अवेयरनेस फ़ैला कर इस साल 150 टन कचरा कम किया है। पिछले साल 480 टन और इस बार 320 टन … स्वच्छ भारत , स्वच्छ तीर्थ बना रहा स्वच्छता स्टार्ट अप “स्वाहा “ दरअसल 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद कश्मीर में आयोजित होने वाली अमरनाथ यात्रा में 320 टन कचरे को इकट्ठा कर प्रोसेस किया गया और इस कचरे को हिमालय में जाने से रोका , इस तरह इस स्टार्टअप ‘स्वाहा’ ने इस मेगा इवेंट को जीरो लैण्डफ़िल बनाया।

इसके साथ ही विश्व का पहला सस्टेनेबल लंगर बनाकर कार्बन फ्री लंगर भारत में प्रस्तुत किया गया। अवेयरनेस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पहली बार रिस्पान्सिबल पिलग्रिमेज़ की थीम डिज़ाइन कर वॉलेंटियर्स के माध्यम से 4 लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया और नतीजा यह रहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रा में 150 टन कचरा कम हुआ है , जबकि इस वर्ष यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष से 1.5 लाख ज़्यादा रही है, यह इंदौर की टीम के अथक प्रयासों , यात्रियों का समर्थन से हुआ।

इंदौर के स्टार्टअप से कचरामुक्त हुई इस बार की अमरनाथ यात्रा

सेस्टेनेबिलिटी, पर्यावरण संरक्षण , जनजागरण , रिन्यूएबल एनर्जी के नवाचार और कचरा प्रबंधन के प्रयास से इंदौर का यह स्टार्टअप भारत को एक स्वच्छ और हरित देश के रूप में सबसे आगे लेकर जायेगा।