चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इंदौर के रजत पाटीदार को टीम इंडिया में मिली जगह

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: January 17, 2023

हैदराबाद में बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले मंगलवार को भारतीय टीम व फैंस के लिए एक बुरी खबर आई। टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पहली बार इंदौर के रजत पाटीदार को टीम इंडिया में जगह दी गई है।

रजत पाटीदार एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि उन्हें पहले भी टीम इंडिया में चुना जा चुका है। आईपीएल में रजत पाटीदार RCB की ओर से खेलते हैं।