इंदौर के साइकिलिंग ग्रुप द पेडल एंथुज़ियास्ट्स ने ऑनलाइन साइकिलिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 10, 2020

इंदौर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए फिट इंडिया मूवमेंट व इंदौर शहर के माननीय सांसद शंकर लालवानी द्वारा शहर कि लोगों को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करने के प्रयास से प्रेरित होकर हाल ही में शहर के एक साइकिलिंग ग्रुप द पेडल एंथुज़ियास्ट्स द्वारा 1 से 5 सितम्बर तक ट्रिब्यूट टू टीचर्स नाम से शिक्षकों के सम्मान में एक ऑनलाइन साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में बाँटा गया था। वर्ग 1 में 1 से 5 सितम्बर तक प्रतिदिन 10 कि.मि. साइकिल चलानी थी तथा वर्ग 2 में 1 से 5 सितम्बर के बीच कुल 151 कि.मि. साइकिल चलानी थी। दोनों ही वर्गों में प्रथम 3 विजेताओं को ट्रॉफी व अगले 25 विजेताओं को मैडल से पुरस्कृत किया गया। दोनों ही वर्गों में प्रथम 3 महिला विजेताओं के लिए अलग से पुरस्कार रखा गया था। सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया।

पुरुष वर्ग 1 में अंकुर खरे, जयदीप टुटेजा व अभिषेक सुराणा तथा पुरुष वर्ग 2 में स्वराज सिंह, रुपेश गाँधी व प्रमोद रामनवल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग 1 में डॉ. सपना खत्री, अवनि चोपड़ा व दीपा दुबे तथा महिला वर्ग 2 में संगीता चौहान, हेमा गाँधी व रेनू शाह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शहर के जाने माने फिटनेस आइकॉन नीरज याग्निक व मुस्कान ग्रुप के समाज सेवी जीतू बागानी की उपस्तिथि में सभी विजेताओं को सोशल डिस्टैन्सिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए पुरुस्कृत किया गया। द पेडल एंथुज़ियास्ट्स के अनमोल ने बताया कि साइकिलिंग एक बहुत ही दिलचस्प व्यायाम है। हमारा मकसद है कि लोग साइकिल को सिर्फ शौकिया नहीं चलाकर परिवहन के साधन कि तरह भी उपयोग करना चालू करें। सांसद महोदय के प्रोत्साहन से हम आगे भी इस तरह के प्रयोजन करते रहेंगे।