इंदौर: भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के परिजनों की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी कार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 29, 2020

राजगढ़। इंदौर के जाने माने कांग्रेस नेता एवं इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्य्क्ष रघु परमार के परिजनों का भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगो की मृत्यु होने के की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसे बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम पचोर के पास गाड़ी के पलटने से यह भीषण हादसा हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इनकी गाडी लसूडल्या जागीर गांव से पचोर की ओर कार से निकले थे, लेकिन पचोर के पास एक मोड़ में गाडी अनियंत्रि‍त होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में रघु परमार की भाभी विदुषी पति स्व राज बहादुर सिंह परमार (उम्र 55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन उर्मिला हाडा ने अस्पताल ले जाते समय अपना दम तोड़ दिया।

हादसे के वक़्त गाड़ी में विदुषी की बेटी सुमिरन, और रघु परमार की मां गंभीर रूप से बीमार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है। इस हादसे की वजह गाडी की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है।