कोरोना के विरुद्ध जंग में कल इंदौर को मिलेंगी ये बड़ी मदद, संभागायुक्त ने दी जानकरी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 9, 2021

इंदौर: स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर इंदौर प्रदेश के बढ़ते कोरोना संक्रमण में भी नंबर वन पर आ गया है, इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आये दिन संक्रमितों की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना रही है, और शहर में कोरोना के इलाज में संजीवनी बूटी वैक्सीन की कमी आ गई है, ऐसे में आज एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार कल यानि की 10 अप्रैल से कोरोना की लड़ाई में लड़ने के लिए एक मदद मिलने वाली है, और इस बात की जानकारी इंदौर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने दी है।

संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया कि कल 10 अप्रैल को इन्दौर संभाग के लिए कल 3, लाख 7 हज़ार वैक्सीन की डोज प्राप्त होंगी, और कोविशील्ड वैक्सीन की यह खेप कल दोपहर लगभग 12 बजे एयर कार्गो द्वारा इंदौर पहुँचेंगी जिसे इंदौर और उज्जैन संभाग के ज़िलों में भेजा जाएगा।

वैक्सीन आज कोरोना के लिए एक मात्र संजीवनी बूटी है ऐसे में इंदौर के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है, ऐसे में वैक्सीन के इतना डोज आने से कोरोना के खिलाफ इस जंग में काफी मदद मिलेगी, इतना ही नहीं डॉक्टर शर्मा के अनुसार इस वासिने की खेप के सुरक्षित भंडारण और वितरण की पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं।