महिला आरक्षण विधेयक चर्चा के बीच संसद में हुआ इंदौर का जिक्र, ताई को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 20, 2023

Parliament Session: संसद में पिछले दो दिनों से महिला आरक्षण विधेयक लेकर चर्चा चल रही है। सालों बाद एक बार फिर कैबिनेट में पास होने के बाद लोकसभा में विधेयक को पेश किया गया है, जिस पर चर्चा चल रही है। बता दे कि, ज्यादातर पार्टियां महिला आरक्षण विधेयक को लेकर राजी है। लेकिन सभी अपनी तरफ से महिला आरक्षण विधेयक पर राय रखते हुए नजर आ रहे हैं।


इस बीच आज संसद में इंदौर का भी जिक्र हुआ है बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन को लेकर काफी कुछ बातें कहीं गई है, जिसमें उन्होंने ताई को उनकी अनुपस्थिति में प्रणाम किया और उन्होंने कहा है कि मैं सुमित्रा महाजन का अभिनंदन करती हूं जिन्होंने इंदौर से चुनाव जीतकर हमारा मान बढ़ाया और स्पीकर की भूमिका निभाकर गौरव बढ़ाया।

इस दौरान उन्होंने संसद में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का गौरव है कि अपने संगठन में पहली बार महिलाओं को आरक्षण देने वाली पार्टी भाजपा पहली बनी है। इस दौरान उन्होंने साल 2007 में नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी। उस कमेटी में मौजूद सभी लोगों की जानकारी उन्होंने साझा की महिला आरक्षण को लेकर संसद में चर्चा चल रही है।