Indore: टंट्या भील (भंवरकुआं) चौराहे के विकास के लिये विश्व विद्यालय देगा जमीन

इंदौर 04 फरवरी, 2022
आज शहर विकास के लिये एक बड़ा निर्णय हुआ है। शहर के व्यस्ततम टंट्या भील (भंवरकुआं) चौराहे के विकास के लिये देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ने जमीन देने की स्वीकृति दी है। विश्व विद्यालय द्वारा चौराहे के लेप्ट टर्न के चौड़ीकरण के लिये मंदिर एवं थाना परिसर को विस्थापित करने हेतु 17 हजार एवं पानी की टंकी निर्माण के लिये 17 हजार वर्गफीट जमीन दी जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा भी निर्णय लिया गया है कि शिक्षा सुविधा के विस्तार के लिये विश्वविद्यालय को 36 एकड़ जमीन दी जायेगी।

ALSO READ: नाकामियों को छुपाने के लिए नाम बदलने की राजनीति में लग गई BJP: Congress

यह जानकारी आज आरएनटी मार्ग स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में संपन्न एक बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन ने बताया कि जमीन आवंटन के संबंध में राज्य शासन की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। विश्व विद्यालय ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। यह शहर हित में लिया गया निर्णय है। औपचारिकताओं की पूर्ति में समय लगा, अब यह जमीन शीघ्र आवंटित कर दी जायेगी।

Indore: टंट्या भील (भंवरकुआं) चौराहे के विकास के लिये विश्व विद्यालय देगा जमीन

Indore: टंट्या भील (भंवरकुआं) चौराहे के विकास के लिये विश्व विद्यालय देगा जमीन

कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके लिये कुलपति और विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शहर के व्यस्ततम टंट्या भील (भंवरकुआं) चौराहे का विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। लेप्ट टर्न चौड़े होंगे। इससे यातायात को व्यवस्थित बनाने में बेहद मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सुविधा विस्तार के लिये विश्वविद्यालय को 36 एकड़ जमीन दी जा रही है। पहले चरण में 13 एकड़ भूमि आवंटित की जायेगी।

ALSO READ: Indore News: धन अभाव से व्यापार कमजोर, मंदी हावी, जानें भाव

इसके बाद कुछ औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात शेष 23 एकड़ भूमि भी उपलब्ध करा दी जायेगी। विश्वविद्यालय द्वारा थाना एवं मंदिर निर्माण के लिये 17 हजार एवं पानी की टंकी के निर्माण के लिये 17 हजार वर्गफीट भूमि दी जा रही है।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि शीघ्र ही भूमि का कब्जा लेकर कार्य प्रारंभ कर दिये जायेंगे। टंट्या भील (भंवरकुआं) चौराहे का व्यवस्थित और योजनाबद्ध रूप से विकास किया जायेगा।