Indore: पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर मोबाइल चोर, 7 फोन जप्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 31, 2022

इंदौर- दिनांक 30 जनवरी 2022- पुलिस आयुक्त इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी/ नकबजनी की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने एवं अपराधियों की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 1 अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -1 जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता मिलीं हैं।

ALSO READ: Indore: स्वच्छता की ओर एक और कदम, असम के दल ने देखा कार्य

पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रअंतर्गत घरों में काम करने वाली महिला ने रिपोर्ट किया कि, मैं दिनांक 23.01.2022 के करीब शाम 04.30 बजे के अमितेष नगर से काम करके अपने घर अमर पैलेस कालोनी जा रही थी । जैसे ही मै अमितेश नगर के सामने सर्विस रोड से निकल रही थी । तभी रास्ते मै ठोकर लगने से मै गिर गयी थी व मेरा पर्स भी वही गिर गया । तभी मेरे पास मेरी मदद के लिये मोटर सायकिल से तीन चार लोग आकर रुके और मुझे संभाला । बाद वह लोग वहा से चले गये । बाद मैने अपना पर्स देखा तो उसमे रखा मेरा ओप्पो कंपनी का मोबाईल नही मिला, किसी ने चुरा लिया।

फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की विवेचना में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाई गई तभी मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध को पकड़ा, जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम करण उर्फ लड्डू पिता मौर्य सिंह तंवर उम्र 24 साल निवासी 35 पवन पुत्र नगर इंदौर का होना बताया।

आरोपियों सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त महिला का मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ कर और 6 मोबाइल मिले हैं, जो उसने सब्जी मंडी, भीड़ भरे बाजार आदि में लोगों के पास से चोरी-छिपे निकाल लिए थे। आरोपी से उक्त मोबाइल के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर, 7 मोबाईल जब्त किए गए हैं। आरोपी से अन्य वारदात के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर निरी अमृता सोलंकी व टीम की सराहनीय भूमिका रही।