Indore News: कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य जारी,  80 प्रतिशत का लक्ष्य

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 25, 2021
indore news

इंदौर 25 फरवरी, 2021: इंदौर जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य जारी है। जिले में आज 3 हजार 936 व्यक्तियों को टीके लगाए गये। यह आज दिनांक के कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। जिले में आज 4 हजार 923 व्यक्तियों को टीके लगाने का लक्ष्य था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा गडरिया ने बताया कि जिले में आज 40 जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। प्रथम डोज के रूप में 288 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।

यह प्रथम डोज के आज के लक्ष्य का 44 प्रतिशत है। प्रथम डोज के रूप में आज 650 हितग्राहियों का टीकाकरण होना था। जिले में दूसरे डोज के रूप में आज 3 हजार 648 हितग्राहियों को टीके लगाये गये। यह दूसरे डोज के आज के लक्ष्य का 85 प्रतिशत है। आज 4 हजार 273 हितग्राहियों को दूसरा डोज लगाया जाना था। इस तरह जिले में आज दिनांक को कुल 3 हजार 936 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। जिले में आज 4 हजार 923 व्यक्तियों को टीके लगाने का लक्ष्य था।