इंदौर: DIG पहुंचे मूक बधिर केंद्र, लिया श्रवण बाधित गीता के घर की खोजबीन प्रकिया का जायजा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 14, 2020

इन्दौर 14 अक्टूबर  बुधवार।

पाकिस्तान से आयी श्रवण बाधित गीता का घर ढूढने के लिए इंदौर पुलिस के द्वारा हरसभंव प्रयास किये जा रहे हैं। इस कडी मे आज दिनांक को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र गीता के परिवार की खोजबीन की प्रकिया के बारे मे जानकारी लेने के लिए स्वंय आनंद सर्विस सोसायटी पहुचें। इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी एवं आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र के ज्ञानेंद्र पुरोहित एवं मोनिका पुरोहित उपस्थित रहें।
    
डीआईजी सर द्वारा मूक बधिर केंद्र पर पहुचकर गीता के परिवार के खोजबीन की प्रकिया की जानकारी ली तथा इस प्रकिया में इन्दौर पुलिस द्वारा कियें जा रहे प्रयासों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने गीता से संवाद कर परिवारजन एंव घर के बारें मे जानकारी प्राप्त करनें के प्रयास कियें। 

इन्दौर पुलिस द्वारा गीता से लगातार संवाद कर परिवारजनों एवं घर के बारें मे पता लगानें का निरतंर प्रयास किया जा रहा है।गीता के बताये अनुसार स्थान के आसपास की फोटोज और वीडियो दिखाकर एवं विभिन्न राज्यो के स्थानों, पकवानों आदि के फोटो दिखाकर घर का पता लगानें का प्रयास किया जा रहा है।