पालकों ने शिवराज-महाराज का काफिला रोका, स्कूलों की मनमानी पर दी आंदोलन की चेतावनी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 26, 2020

इंदौर : उपचुनाव को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सांवेर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल रहें. जनसभा के समापन के बाद जब शिवराज और सिंधिया लौट रहे थे, उस समय हैलीपेड के पास जागृत पालक संघ के नेतृत्व में पालकों ने शिवराज-सिंधिया का काफ़िला रोककर सीएम के सामने स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी और सरकार की अनदेखी पर कई सवाल दागे. साथ ही पालकों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान ज्योतिरादित्य ने भी पालकों की सुध ली और उनसे इस विषय पर चर्चा की.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर पालकों की समस्या के समाधान को लेकर उन्हें आश्वस्त किया. इससे पहले स्कूलों की मनमानी बन्द करो, पालकों ने स्कूलों की लूट बन्द नहीं तो वोट नहीं और फीस रेग्युलेटरी एक्ट लागू करो जैसे नारों के साथ स्कूलों की मनमानी पर विरोध जताया.

सीएम के सामने पालकों के सवाल…

– जबा पढ़ाई ऑनलाइन हो रही तो फीस पूरी क्यों ?

– फीस रेग्युलेटरी बिल में देरी कैसी ?

– पालकों की उपेक्षा स्कूलों को अधिक संरक्षण क्यों ?

– स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन ने क्यों साध रखीं चुप्पी ?

– पढ़ाई के मुताबिक़, फीस क्यों नहीं ?

पालकों ने शिवराज-महाराज का काफिला रोका, स्कूलों की मनमानी पर दी आंदोलन की चेतावनी