‘अमेरिका से भी तेज है Indore Police…’ USA से आई महिला ने कही बड़ी बात, जाने क्या हैं मामला?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 8, 2024

मध्य प्रदेश के मिनी बॉम्बे इंदौर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका से आई एक अनिवासी भारतीय महिला उस समय परेशान हो गई जब उसका बैग एक ऑटो रिक्शा में गायब हो गया। इसके बाद उन्होंने विजयनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। फिर क्या, कुछ ही मिनटों में महिला का बैग उसके पास पहुंच गया।

‘अमेरिका से भी तेज है Indore Police…’

महिला ने कहा, ‘इंदौर पुलिस अमेरिका से भी तेज है।’ डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि अमेरिका में रहने वाली स्वाति पाठक अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। इसके बाद वह निजी काम से बाजार गयीं और उनका बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया।

उन्होंने बताया कि बैग में 15 हजार रुपये, आईफोन पासपोर्ट, वीजा, इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और सभी जरूरी दस्तावेज थे। महिला ने बताया कि पर्स में रखे सारे पैसे और दस्तावेज सुरक्षित हैं। उसने ऑटो चालक और इंदौर पुलिस का आभार जताया।

ऑटो चालक और इंदौर पुलिस का आभार किया व्यक्त

शिकायत के आधार पर विजयनगर थाना पुलिस ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और रिक्शा चालक के नंबर के आधार पर कुछ ही मिनटों में रिक्शा चालक का पता लगा लिया। जब रिक्शा चालक रमेश साहू से बैग के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है, वह एनआरआई महिला को छोड़कर उसके घर चला गया।

जहां उसने घर के बाहर रिक्शा खड़ा कर दिया। पुलिस को बैग रिक्शे में ही मिला। जिस महिला का बैग ऑटो में छूट गया था। उसने पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि इंदौर पुलिस अमेरिकी पुलिस से भी तेज है।