Indore: दवा बाजार में धक्के खा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए लोग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 9, 2021
corona position in indore

इंदौर : जहां एक तरफ कोरोना का संक्रमण हर दिन तेज होता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना पीड़ितों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत भी बढ़ती जा रही है. आज यानी शुक्रवार की सुबह बाजार में दुकानें नहीं खुलने से मरीजों के परिजन काफी भड़क गए. बाजार में ही जाम लग गया. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा.


वहीं कोरोना की दूसरी लहर ने काफी आतंक मचा रखा है. रेमडेसिविर खरीदने के लिए लगने वाली बेतहाशा भीड़ में हाथापाई ओर मारामारी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि आधे से ज्यादा भी इंदौर के आस पास से आने वाले लोगों की है. ऐसा न हो कि दवा बाजार कोरोना भी बांटने लगे क्योंकि, अधिकतर लोग संक्रमितों के परिजन हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना का संक्रमण राज्य में कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी भी होने लग गई है. तो वहीं मुखतिधर्मों में भी जगह कम पड़ने लगी है. इतनी ज्यादा खतरनाक स्थिति होने के बाद भी लगातार कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन आम जनता द्वारा किया जा रहा है. दरअसल, लॉकडाउन की खबर के बाद बाजारों में भीड़ नजर आ रही है। चोइथराम सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह इतनी भीड़ थी कि लोग एक-दूसरे सटे हुए नजर आए. कई लोग तो बिना मास्क के नजर आए.