Indore: अमित शाह की सभा में अचानक लहराने लगा NRC का पोस्टर, हरकत में आई पुलिस, युवक को किया गिरफ्तार

Ravi Goswami
Published:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक पेड़ मां के नाम का पौधारोपण सहित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करने इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान दर्शको में मौजूद के छात्र नेे एनआरसी लिखा हुआ पोस्टर दिखा दिया। जिसके बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई और फौरन पोस्टर दिखाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया।

बता दें यह घटना जिस समय हुई गृह मंत्री अमित शाह मंच पर मौजूद थे। अचानक दर्शकों के बीच से एनआरसी का पोस्टर लहराने से पुलिस कर्मी हैरत में पड़ गए। यह घटना ऐसे समय में घटी है, जब एनआरसी को लेकर देशभर में विभिन्न विचारधाराओं के लोग विरोध में आवाजें उठ रही हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

NRC क्या है?
एनआरसी का फुल फॉर्म राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर है। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन बिल एक रजिस्टर है, जिसमें भारत में रह रहे सभी वैध नागरिकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। एनआरसी की शुरुआत 2013 में सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में असम में हुई थी। वर्तमान में एनआरसी असम के अलावा अन्य किसी भी राज्य में लागू नहीं है। हालांकि सरकार यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि एनआरसी को पूरे भारत में लागू किया जाएगा।