Indore News: पोती के कहने पर बंगाल चुनाव छोड़कर विजयवर्गीय घर आए

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 3, 2021

इंदौर: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है, ऐसे में टीएमसी और बीजेपी की बीच चुनाव को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, इसी बीच बंगाल बीजेपी प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बंगाल चुनाव के बीच एक दिन के लिए गृहनगर इंदौर पहुंचे है।

बता दें कि बंगाल में चुनाव की बाग़डोर संभाले हुए कैलाश विजयवर्गीय अपने घर आये है और इस बीच उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकाउंट ट्वीटर पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी पोती अविष्का का जन्मदिन था इसलिए पोती के आदेश पर में कुछ देर के लिए यहां आया था।

Indore News: पोती के कहने पर बंगाल चुनाव छोड़कर विजयवर्गीय घर आए

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीटर पर जो फोटो शेयर की है उसमे वे अपने परिवार के साथ होली के रंग में सराबोर दिख रहे है, इस फोटो में उनके साथ उनकी पत्नी, बेटे और पोते-पोती नजर आ रहे है। साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि- ” मेरी पोती के जन्मदिन पर उसके आदेश पर कुछ घंटो के लिए इंदौर आया था, देखिये क्या हाल बना दिया प्यारी पोती ने”