Indore News: टीकाकरण अभियान जारी, 52 अस्पतालों में लगाई गई वैक्सीन

Ayushi
Published:

इंदौर: इंदौर में कोरोना की वैक्सीन लग्न शुरू हो चुकी हैं। वहीं वैक्सीन के टीकाकरण का बुधवार को छठवां दिन हैं। इस दिन करीब 5900 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। बता दे, आज सुबह 8 बजे से ही इंदौर के निर्धारित 52 अस्पतालों में 59 टीमों ने टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। इसके लिए एमवाय हॉस्पिटल में तीन केंद्र बनाए गए है जहाँ टीकाकरण अभियान किया जा रहा है।

बता दे, बुधवार को करीब 300 लोगों को टीका लगाया जाना है। जानकारी के अनुसार, सोमवार के दिन 263 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। वहीं इस दिन एमवायएच के केंद्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल, आज सुबह भी एमवायएच में स्टाफ नर्स सैनी डिकैम्प को सबसे पहला टीका लगाया गया।

वहीं दूसरा टीका चाचा नेहरू अस्पताल के स्टाफ नर्स कमलेश यादव और तीसरा टीका स्टॉफ नर्स तृप्ति वर्गीस को लगाया गया। उनके बाद दंत चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर विलास नेवासकर को टीका लगा। सुबह सुबह करीब 10 से 12 स्वास्थ्य कर्मी पहुँच चुके थे। इन कर्मियों के पहुंचने के बाद ही वैक्सीन की शीशी को खोला जा रहा है। गौरतलब है कि मयूर, यूरेका, मेडिकेयर, एसएनजी जैसे नए अस्पतालों को टीकाकरण केंद्रों में शामिल किया गया है। वहीं एमवायएच के अलावा राजश्री अपोलो, बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम अस्पताल, अरविंदो अस्पताल व देपालपुर स्थित सिविल अस्पताल में 2-2 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं।