Indore News :केंद्रीय जेल इंदौर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण कैंप का शुभारंभ

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 19, 2021

इंदौर : स्व. नरेन्द्र सिंह भदौरिया (अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक) के पुण्यतिथि के अवसर पर इंडेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस इंदौर, एवं मयंक वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से केंद्रीय जेल इंदौर में नि:शुल्क दो दिवसीय स्वास्थ परिक्षण केम्प का शुभारम्भ हुआ l इस केम्प में इंडेक्स के करबी 15 डॉक्टर्स अपनी सेवाए देंगे l


इंडेक्स ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर आर सी यादव ने कहा कि – आम इन्सान को अगर कोई दांत, हड्डी और स्किन से सम्बंधित समस्या होती है तो वह दवाखाने आसानी से जा सकता है, लेकिन जेल में बंद कैदी के पास इन बीमारियो या समस्याओ का समाधान नहीं है इसलिए हमने इंदौर में स्थित केंद्रीय जेल में कैदियो के लिए दो दिवसीय स्वास्थ कैंप लगाया है l डॉ. दीप्ती सिंह हाडा की देखरेख में इसका संचालन किया जाएगा l

Indore News :केंद्रीय जेल इंदौर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण कैंप का शुभारंभ

कैंप के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. दीप्ती सिंह हाडा चीफ़ कोऑर्डिनेटर कोविड इंडेक्स हॉस्पिटल ने बताया की – इस दो दिवसीय कैंप में पहले दिन जेल में लगभग 552 उपस्थित कैदियो का दन्त परिक्षण, आर्थोपेडिक, जनरल चेकअप (मेडिसिन) किया गया l जिसमें कैदियो को मुह में होने वाली, हड्डी रोग और सामान्य बीमारियों से अवगत कराया गया l वही दुसरे दिन स्किन, आँखों और दन्त से सम्बंधित रोगों का केम्प में इलाज किया जाएगा l कैंप में इंडेक्स ओर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉ. अजय सिंह ठाकुर, इंडेक्स मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. सुधीर मोर्य एवं इंडेक्स डेंटल विभाग के एचओडी डॉ.धीरज शर्मा एवं उनकी टीम के साथ दो दिन अपनी सेवाए देंगे है l

इस अवसर पर जेल सुप्रिटेनडेंट राकेश भामरे ने कहा कि – इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया एवं वाईस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया को बहुत – बहुत शुभकामना देता हूँ की उन्होंने जेल में बंद कैदियो के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है l मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया है l