Indore News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन स्तरों पर दिया प्रशिक्षण

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 8, 2021

इंदौर 08 मार्च 2021: इंदौर जिले में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिले के हासलपुर में विजया बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को स्वयं की दुकान स्थापित करने तथा उसे संचालित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक मार्च से शुरू होकर 6 मार्च तक चला। इसमें स्वयं सहायता की महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। महिलाओं को बैंक खाता, सरकारी योजनाओं के माध्यम से बैंक से ऋण प्राप्त करना, शासकीय बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई तथा स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के समापन में संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश मंशारामानी तथा संकाय सदस्य रूपा कौशल उपस्थित रहे।