Indore News : कल 115 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन, पूरे जिले में लगेंगे 52 हजार डोज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 30, 2021

आयुक्त  प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में दिनांक 31 जूलाई 2021 शनिवार को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज पूरे जिल में कुल 52000 वैक्सीनेशन प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे नगरीय क्षेत्र में लगभग 115 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा, इसमें 25000 कोवेक्सीन के दूसरे डोज लगेंगे। सूची से संलग्न है। आयुक्त पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन किया जाएगा इसे हेतू ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी से कर सकते हैं।

31-07-2021 urban sites

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन लगवाएं और सहयोग प्रदान करें। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग नही होने पर सेन्टर पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही आॅफ लाईन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की सुविधा उपल्ब्ध रहेगी। आयुक्त  पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीनेशन के बुकिंग हेतु स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन लगाना के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें। यदि स्लाॅट बुकिंग नही करा पाए है और सेन्टर पर वेक्सीन उपलब्ध है तो नागरिकों को आफ लाईन बुकिंग कर वेक्सीनेशन किया जा सकेगा।

गर्भवती महिलाओं का भी हो रहा है वेक्सीनेशन आयुक्त  पाल ने बताया कि, गर्भवती महिलाओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है। इसके लिये प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को गर्भवति महिलाओं को आन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन किया जाकर 05 विशेष केन्द्र जिसके अंतर्गत एम.वाय. हास्पिटल, पीसी सेठी हास्पिटल, बाणगंगा हास्पिटल, नंदानगर प्रसुति केन्द्र एवं मांगीलाल चुरिया हास्पिटल बनाये गये है। गर्भवती महिलाये यहाँ पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को वेक्सीनेशन करा सकती है। आयुक्त  पाल ने गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि, यह वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है। अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड टीका अवश्य लगाये।