Indore News: कल जिले का पॉज़िटिविटी रेट 5.23 प्रतिशत डेथ रेट 0.90 प्रतिशत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 31, 2021

इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या ने बताया कि कल जिले में 391 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं कोरोना निगेटिव मरीजों की संख्या 6953 थी। श्री सैत्या ने बताया कि रविवार को जिले में 7467 कोरोना टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 14 लाख 63 हजार 279 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं । जिले में अब तक कोरोना से 1341 लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 816 है। रविवार को कोरोना के उपचार से स्वस्थ 1012 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक जिले में कोरोना से 1लाख 44 हजार 820 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि जिले में 3 हजार 655 कोरोना के मरीजों का उपचार चल रहा था। कल जिले का पॉजिटिविटी रेट 5.23 प्रतिशत था। जबकि डेथ रेट 0.90 प्रतिशत था।