Indore News: निगम फर्जी बिल घोटाले मामले में नहीं रुक रहा गिरफ्तारी का सिलसिला, एक और ठेकेदार गिरफ्तार, 1 करोड़ की निगम को पहुंचाई थी चपत

Srashti Bisen
Published:

Indore News: नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले के बीच नगर निगम के 150 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले के मामले में एक और आरोपी ठेकेदार को एमजी रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने 1 करोड़ 50 लाख रुपए के बिल स्वीकृत कर नगर निगम को चूना लगाया है।

आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की पहचान जाहिद पिता मोहम्मद खान (उम्र 41, निवासी दयानंद नगर, माणिकबाग रोड) के रूप में हुई है। वह डायमंड एसोसिएट्स नाम की एक फर्म के मालिक हैं। जब जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ तो उसने नगरपालिका अभियंता अभय राठौड़ की मिलीभगत से फर्जी बिल जमा कर दिए।

इस मामले में ठेकेदार इजाज उर्फ ​​एहतेशाम भी सीवरेज घोटाले में शामिल है और फरार है. आरोपी जाहिद उसका साला है। जाहिद भ्रष्टाचार के आरोप में निगम से बर्खास्त किये गये बेलदार असलम खान का रिश्तेदार भी है। इसी मामले में गिरफ्तार किए गए अनिल कुमार गर्ग (संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, इंदौर), उप निदेशक (लेखापरीक्षा) सुम्मेर सिंह परमार और सहायक लेखा परीक्षक रामेश्वर सिंह परमार हिरासत में हैं। उनकी सहमति से घोटाले की फाइलें आगे बढ़ाने के मामले में उनकी जांच की जा रही है।