Indore News : सराफा के व्यापारी मयंक सोनी की मृत्यु का रहस्य नहीं पता चला

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore News)- इंदौर के सराफा बाजार के व्यापारी मयंक सोनी की मुंबई के होटल में हुई रहस्यमय मौत का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है पुलिस तहकीकात में जुटी है । उल्लेखनीय है कि 5 दिन पहले से लापता हुए मयंक सोनी के बारे में कल पता चला था कि उनकी लाश मुंबई के एक होटल में पाई गई है और इसके बाद से ही कई तरह की चर्चाएं चलने लगी थी । सराफा में व्यापारियों के बीच यह मामला चर्चा का विषय रहा और लोग जानना चाहते थे कि आखिर वे कौन सी परिस्थितियां थी जिनके चलते मयंक सोनी की होटल में मृत्यु हुई ।

कुल मिलाकर पुलिस भी अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है मुंबई के जमजम होटल में मयंक की लाश मिली थी होटल वालों का कहना है कि सुबह दरवाजा खटखटाने पर आवाज नहीं आई इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तब यह पूरा मामला सामने आया । इधर यह भी पता चला है कि मयंक सोनी काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था पुलिस अन्य कारणों का भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं मयंक सोनी के साथ और कोई हादसा तो नहीं हुआ ।