Indore News : उमरी खेड़ा में इको टूरिज़्म एवं एडवेंचर पार्क के संबंध में वन मंत्री से मिले श्री तुलसी सिलावट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 14, 2021
Tulsiram Silawat

इंदौर के प्रभारी मंत्री एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को वन मंत्री श्री विजय शाह के इंदौर प्रवास के दौरान उनसे भेंट की। मंत्री श्री सिलावट ने उमड़ीखेड़ा इंदौर में ईको टूरिज़्म एवं एडवेंचर पार्क के विकास के लिए तैयार की गई कार्ययोजना मंज़ूर करने का आग्रह वन मंत्री श्री शाह से किया। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि इस कार्य के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनायी गई है। इस दौरान मंत्री श्री सिलावट ने इंदौर के रालामंडल अभ्यारण में वर्ष 2020-21 में कराए जाने वाले विकास कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह भी वन मंत्री श्री विजय शाह से किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि राला मण्डल अभ्यारण में सपेन्टेरियम की स्थापना, अभ्यारण के चारों ओर बाउंड्री वाल निर्माण (मय बारबेड वायर फ़ेंसिंग ऐसी करंट सहित), सीसी रोड़ निर्माण, रिजनल रेस्क्यू स्कॉर्ड के सुदृढ़ीकरण कार्य साथ ही राला मण्डल अभ्यारण में जल संरक्षण हेतु तालाब निर्माण कार्य प्रस्तावित है। अभ्यारण्य के विकास हेतु इन सभी कार्यों में लगभग 8 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत प्रस्तावित है। वन मंत्री श्री विजय शाह ने उक्त कार्यों को शीघ्र ही तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन मंत्री श्री सिलावट को दिया।