Indore News: बाढ़ पीड़ितों के लिए सिंधिया और सिलावट ने ट्रकों के माध्यम से दी 50 लाख की राहत सामग्री

Suruchi
Published:

इन्दौर (Indore News)-  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट की पहल पर इन्दौर से आज नौ ट्रकों के माध्यम से राहत सामग्री ग्वालियर एवं चंबल संभाग पहुँचाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया और जल संसाधन मंत्री सिलावट ने आज रेसीडेंसी कोठी से इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Indore News: बाढ़ पीड़ितों के लिए सिंधिया और सिलावट ने ट्रकों के माध्यम से दी 50 लाख की राहत सामग्री

उक्त नौ ट्रकों में 50 लाख रुपए की राहत सामग्री दोनों संभागों के प्रभावित जिलों में पहुंचाई जाएगी। राहत सामग्री में कपड़े चावल गेहूं एवं आटा बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान गौरव रणदिवे, कलेक्टर  मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त  प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर पवन जैन, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।