Indore News: पुलिस जवानों द्वारा युवक की पिटाई मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कही ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 7, 2021

इंदौर: शहर में बीते दिन मंगलवार को इंदौर पुलिस प्रशासन की एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, दरअसल कल इंदौर में परदेशीपुरा ठाणे के दो पुलिसकर्मियों ने मुँह पर मास्क न लगाने वाले एक सख्स के साथ बीच रोड पर सरे राह बेहरहमी से मारपीट की और इस घटना का पूरा वीडियो शाम होते होते शहर के साथ प्रदेश के हर एक कोने में वायरल हो गया।

कल पुलिस के दो जवानों द्वारा कृष्णा कुंजीर नाम के शख्स को मास्क न लगाने के लिए पीटा जिसके बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी तक भी पहुंच गया और तत्काल दोनों जवान महेश प्रजापति और गोपाल जाट को निलंबित कर दिया गया। इतना ही नहीं यह मामला आज सोशल मिडिया के जरिये इतना तेज़ी से फैला है कि इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलिस द्वारा की गई इस अमानवीयता पर लिखा है कि-कोरोना नियमों को लागु करने की आड़ में इस तरह शर्मनाक अमानवीयता देश को स्वीकार नहीं” साथ ही उन्होंने इस ट्वीट पर इंदौर के लिए #indore भी यूज किया है। आगे उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही अत्याचार करे तो जनता कहां जाए?