Indore News : कलेक्टर की सकारात्मक पहल, 20 पटवारियों का किया सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 23, 2021

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने आज एक और सकारात्मक पहल करते हुए अपने राजस्व अमले के महत्वपूर्ण अंग पटवारियों से सीधा संवाद तो किया ही, वही अच्छा काम करने वाले 20 पटवारियों का सम्मान भी किया। पटवारियों को आश्वस्त किया कि वे जनता के काम करे, किसी दवाब प्रभाव में नही आये, उन्हें शासन -प्रशासन का पूरा सहयोग और संरक्षण मिलेगा।

हर पटवारी-राजस्व निरीक्षक हमारे परिवार के सदस्य है, अपनी किसी भी समस्या के लिए मिल सकते है , उनकी पूरी बात गंभीरता से सुनी जाएगी। मुख्यमंत्री जी के भी निर्देश है कि जनता के काम प्राथमिकता से किये जायें , इसलिए राजस्व अमला पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करे। Indore News : कलेक्टर की सकारात्मक पहल, 20 पटवारियों का किया सम्मानसांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि मैने भी ऐसा कार्यक्रम पहली बार देखा जिसमें किसी कलेक्टर ने इस तरह से सीधे पटवारियों से संवाद किया हो और उनका सम्मान भी किया। सांसद ने मनीष सिंह को नारियल की तरह बताया, जो माफिया या कानून तोड़ने वालों के लिए सख्त और आम नागरिकों, अपने अमले के लिए नरम है।