indore News: अब BJP सांसद वीडी शर्मा ने ब्यूरोक्रेसी को दी चेतावनी, कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 26, 2021

छतरपुर: छतरपुर के लवकुश नगर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक कार्यक्रम शामिल हुए सांसद वीडी शर्मा ने मंच से ही ब्यूरोक्रेसी नसीहत दे दी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “एसडीएम हो या अन्य अधिकारी सुन लें. यहां की जनता के लिए ऑफिस में टाइम पर बैठना पड़ेगा। वरना कार्रवाई होगी. समय पर नहीं बैठने पर मैं खुद मुख्यमंत्री से बात करूंगा. ये नहीं चलेगा अधिकारी इतने बेलगाम नहीं हो सकते। लोगो को काम होता है. समय पर ऑफिस में बैठें वर्ना नौकरी छोड़ दें.”

वहीं, कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ब्यूरोक्रेसी को लेकर विवादित बयान दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी थी. उमा भारती के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान ने भी ब्यूरोक्रेसी पर तंज कसा था. सीएम ने कहा था कि “अगर मंत्रालय में बैठ जाओ तो रंगीन पिक्चर दिखा दी जाती है, की सब तरफ आनंद ही आंनद है, पर फील्ड में जाओ तो जनता से मिलकर पता चलता है कि आनंद कहाँ तक पहुंचा है.”